Type Here to Get Search Results !

जबलपुर संभाग के डेढ़ लाख से अधिक पथ व्यवसायी शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में पंजीकृत

शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में जबलपुर संभाग के एक लाख 55 हजार 19 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है। इनके सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्वीकृत प्रकरणों में व्यवसाय के लिये 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। लोन का ब्याज सरकार भरेगी। कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित पथ व्यवसाइयों को पुन: रोजगार से जोडऩे तथा उनकी पूरी जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल तैयार कर उसमें उनके पंजीयन की व्यवस्था की गयी है।
   पोर्टल में जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में अब तक 96 हजार 131, बालाघाट जिले में 3 हजार 574 और छिंदवाड़ा जिले के 20 हजार 461 हजार,डिंडोरी जिले के 1 हजार 900, कटनी जिले के 13 हजार 489, मंडला जिले के 3 हजार 172, नरसिंहपुर जिले के 12 हजार 654 और सिवनी जिले के 3 हजार 638 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.