इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्लीनिक पर निर्धारित समयानुसार चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं तथा जो चिकित्सक भिण्ड आने मे असमर्थ है वे टेलीमेडिसन के माध्यम से प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा सांय 04 बजे से 06 बजे तक कई चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहें है, उक्त चिकित्सकों द्वारा अपनी-अपनी सहमति चिकित्सा सुविधा के लिये प्रदान की है।
उक्त चिकित्सको में डॉ. के.के दीक्षित-9425144211, डॉ. हिमांशु बंसल-9826216684, डॉ.शैलेद्र सिंह परिहार-8871349989, डॉ. पुलक जैस्वानी-7828783178, डॉ. रविकांत जैन- 9977001138, डॉ. व्ही सी जैन-9826242501, डॉ. प्रतीक मिश्रा-9425127469, डॉ. जेएस यादव-9826068791, डॉ. राधेश्याम शर्मा-9425127046, डॉ. एचडी गुप्ता-9425781381, डॉ. विनोद कुमार सक्सेना- 7697974400, डॉ. श्रीमती उषा मिश्रा-7974973845 शामिल है।
इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन के आव्हान पर चिकित्सा उपचार सलाह एवं सुझाव अब मोबाईल पर
Sunday, June 28, 2020
0
Tags