औसतन सवा हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं फीवर क्लीनिक, 27 दिन में 37 हजार से अधिक मरीजों ने लिया फीवर क्लीनिक का लाभ------
इंदौर जिले में सर्दी, खाँसी, बुखार आदि के मरीजों के उपचार के लिये शुरू किये गये फीवर क्लीनिकों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। जिले में औसतन सवा हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन फीवर क्लीनिक पहुंचकर अपना परीक्षण तथा इलाज करवा रहे हैं। जिले में 27 दिनों में 37 हजार से अधिक मरीजों ने फीवर क्लीनिक का लाभ लिया है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना संकट के चलते सर्दी, खाँसी, बुखार आदि लक्षणों के मरीजों के सुलभ उपचार के लिये फीवर क्लीनिकों के बेहतर संचालन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। इंदौर जिले में कुल 44 फीवर क्लीनिक चलाये जा रहे हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 19 और शेष 25 फीवर क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं। जिले में इन फीवर क्लीनिकों का संचालन गत 25 मई से शुरू किया गया था। पहले दिन ही इन क्लीनिकों में बड़ी संख्या में मरीज आये। पहले दिन 25 मई को जहाँ 631 मरीजों ने इसका लाभ लिया, वहीं धीरे-धीरे यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन औसत रूप से सवा हजार से अधिक हो गई है। जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक 2007 मरीज 9 जून को पहुंचे। मरीजों की सबसे कम संख्या 14 जून रविवार को 365 रही। इन फीवर क्लीनिकों में सर्दी, खाँसी, बुखार तथा साँस लेने में दिक्कत वाले 600 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। इसके अलावा डायबिटिज के 38, हायपरटेंशन के 52 तथा अन्य बीमारियों के मरीजों का उपचार भी किया गया। अस्पताल में आने वाले 283 मरीजों को होम आइसोलेशन का परामर्श दिया गया। क्लीनिक में 53 मरीजों के सैम्पल लिये गये।