नवागत कलेक्टर श्री लवानिया ने शुरू किया अभियान |
कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने बिना लक्ष्ण वाले कोरोना पोजिटिव मरीजों जो कि होम आइसोलेशन में है, उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी वीडियो काल के माध्यम से ली जाने की कार्यवाही आज से शुरु की है। श्री लवानिया द्वारा कोरोना पाजिटिव मरीज से वीडियो कॉल के माध्यम से जिला-प्रशासन की टीम द्वारा प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी और होम आइशोलेशन में अपनाई जा रही सुरक्षा, परिवार के लोगों से किस प्रकार व्यवहार किया जा रहा है। परिवार के लोगों का स्वास्थ्य की भी जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में उपचार और भोजन की जानकारी भी ली जाएगी। आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन घरों का निरीक्षण और उपचार भी करेगी। कलेक्टर कार्यालय, भोपाल में उक्त कार्य हेतु सेंटर स्थापित किया गया है जिसमे होम आइसोलेशन कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्रतिदिवस वीडियो कॉल के माध्यम से ली जावेगी। आज दिनांक को कुल 84 होम आइसोलेशन कोरोना मरीजो की जानकारी ली गई। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा वीडियो कॉल के प्रतिक्रिया के आधार पर स्पॉट पहुंचकर नियमित परीक्षण एवं अन्य समुचित कार्रवाही सुनिश्चित करेंगे। |