वृक्षारोपण के साथ-साथ फैसिंग, पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में हरियाली महोत्सव 2020 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के विभिन्न विभागों-वन विभाग, नगर निगम, उद्यानिकी, जन अभियान, इंदौर विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, शहरी विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, जिला उद्योग केन्द्र स्वयंसेवी संस्थान टि-ग्रो एवं साईंटिफिक ईको फाउन्डेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देश दिये गये है कि वृक्षारोपण के साथ-साथ फैसिंग, पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। इस हेतु प्रत्येक विभाग एक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेगा। वृक्षारोपण हेतु प्रस्तावित लक्ष्य में नगर निगम द्वारा एक लाख, जन अभियान परिसर द्वारा 10 हजार, कृषि विभाग द्वारा 15 हजार, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा होस्टल में पौधारोपण, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा इन्डस्ट्रीज की रिक्त भूमि पर पौधारोपण करना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत जिले की चारों जनपद पंचायतों के द्वारा पौधारोपण कार्य कर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये गये।