गुना शहर में कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकधाम हेतु पाँच विभागों के दल द्वारा डोर टू डोर सर्वे आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी, ट्रेवल हिस्ट्री, कांटेक्ट हिस्ट्री, विगत दिनों हुई किसी प्रकार की बीमारी आदि की जानकारी ली तथा थर्मल स्क्रीनिंग की। सर्वे कार्य के दौरान परिवारों को आयुष संजीवनी काढ़ा पिलाया जा रहा है। साथ ही परिवार के सदस्यों की कांउसलिंग की जा रही है। आयुष विभाग द्वारा संजीवनी काढ़ा उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर सहित सर्वे दल के अधिकारी-कर्मचारियों उपस्थित रहे।
गुना शहर में आज दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य सर्वे (कोविड-19)
Sunday, June 14, 2020
0
Tags