गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में स्थानीय मोटल होटल के पास 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले मध्य प्रदेश विद्युत वृत कार्यालय, शासकीय निवास एवं कॉन्फ्रेंस हॉल का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यालय एवं शासकीय निवास बनने के बाद आम नागरिक एवं विद्युत कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। वर्तमान में जिन कर्मचारियों के पास शासकीय आवास ना होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है वह समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जी.के भरदया, जीएम. सिविल श्री सतीश गुप्ता, मौजूद थे।
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रदेश में इस बीमारी से ठीक होने वालों में सफल रहे है। हमारी सरकार ने इस भंयकर बीमारी से बचने के लिए प्रत्येक जिले में ऐसी व्यवस्था की है, जिससे अधिक से अधिक कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति ठीक होकर गए हैं। हमारा प्रदेश पूरे देश में इस बीमारी से बचाने में सबसे श्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी से डरना नहीं है, किन्तु कुछ सावधनियां रखना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार ने हर जिले के अस्पतालों में निःशुल्क दवाई एवं पूरे स्टाफ की अच्छी व्यवस्था की है। यदि आप लोगों को थोड़ा सा भी खांसी, जुकाम हो जाए, डरे नहीं जिला अस्पताल जाकर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हजारों किसानों एवं प्रवासी मजदूरों की सहायता की है। हमारे प्रदेश में रहने वाले श्रमिक प्रदेश में ही अब काम करेंगे। उन्हें अन्य स्थानों पर काम करने नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल दतिया के ईई श्री सुधीर. शर्मा ने इस वृत के बन जाने पर आसपास के 45 गांवों एवं शहर को भी लाभ होगा।
इस अवसर पर सर्वश्री योगेश सक्सेना, प्रवीण पाठक, रामजी खरे, पंकज शुक्ला, मनमोहन तिवारी, प्रशांत ढेगुला, विपिन गोस्वामी, आशाराम अहिरवार, अतुल भूरे चौधरी, राजू त्यागी, विपुल नीखरा, रामकुमार त्यागी, परशुराम शर्मा, भरत यादव, मोहन पटवा, राहत अली जैदी, मुलू उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विद्युत वृत कार्यालय एवं शासकीय आवास का शिलान्यास
Sunday, June 14, 2020
0
Tags