गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान दतिया जनपदीय अंचल के ग्राम लिधौरा में जरूरतमंद परिवारों को राहत के रूप में राशन सामग्री बांटी। इस मौके पर उन्होंने जरूरतमंद परिवारों से बात कर उनके हालचाल भी जाने। कार्यक्रम में गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम लिधौरा में वृक्षरोपण किया। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि हरेक व्यक्ति को कम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिए। हमारे द्वारा किए गए वृक्षरोपण से हमारी आने वाली पीढ़ी को फायदा मिलेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि युवाओं को हरा भरा वृक्षों से भरा स्वच्छ वातावरण मिलेगा और वृक्ष अधिक होंगे तो अच्छी बारिश भी होगी। उक्त अवसर पर सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, लिधौरा सरपंच श्री कमलेश सिहं यादव, आशाराम अहिरवार, श्रीमजी रजनी पुष्पेन्द्र रावत, योगेश सक्सेना, विनय यादव, मुलू उपाध्याय, दीपक बेलपत्री, अमित महाजन, कुमकुम रावत, अतुल भूरे चैधरी, झंडागुरू, मुकेश यादव, द्वारका पाल, शिवदयाल पाल, मोहन गुर्जर, प्रभू पाल सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, जनपद सीईओ श्री गिर्राज दुवे आदि ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। |
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम लिधौरा में जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री एवं वृक्षारोपण किया - ग्वालियर |
Sunday, June 28, 2020
0
Tags