Type Here to Get Search Results !

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम गंधारी एवं लरायटा में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की



      गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान ग्राम गंधारी एवं लरायटा पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सेनेटाइजर से लोगों के हाथ धुलवाए और उनका हालचाल जाना। उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी।
     इस मौके पर गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने प्रवासी श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीयन सूचना पत्र भी वितरण किए। उन्होंने ग्राम लरायटा में वृक्षारोपण किया एवं वृक्षारोपण महायज्ञ के अंतर्गत दोंनों ग्रामों में ग्रामीणों को विभिन्न प्रजातियों के फलों के पौधे लगाने हेतु भी वितरण कराए। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पौध वितरण करते हुए कहा कि यह पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी आगे चलकर करनी है। जिससे यह पौधे बड़े होकर आपको लाभ पहुंचा सकें, इन पौधो से फल भी मिलेंगे एवं छाया के साथ वातावरण में शुद्वता भी आएंगी, जो कि मानव शरीर के लिए बहुत महत्व रखती है।
   इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया श्री गिर्राज दुवे ने बताया कि हमने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जनपद पंचायत दतिया के विभिन्न क्षेत्रों में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वितरण किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, श्री मुधसूदन तिवारी उपस्थित थे।
   इस अवसर पर सर्वश्री योगेश सक्सेना, आशाराम अहिरवार, सतीष यादव, विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, धीरू दांगी, मुकेश यादव, झंडागुरू, गुड्डी साहू, राहत अली जैदी, अतुल भूरे चैधरी, गंधारी सरपंच श्रीमती इंदिरा उदय सिंह परिहार, लरायटा सरपंच श्रीमती उर्मिला यादव, बृजमोहन यादव, दिनेश यादव, नरेन्द्र शर्मा, बल्लू पाल, जगदीश यादव, मनोहरपाल आदि ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.