गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया ग्राम भ्रमण
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास पर ग्राम गंधारी एवं लरायटा में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को पंजीयन सूचना-पत्र भी वितरित किये।
पौध लगाने के साथ उनकी हिफाजत भी करें
ग्राम लरायटा में वृक्षारोपण महायज्ञ का शुभारंभ करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पौधे रोपने का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जाये। इसके साथ ही रोपे गये पौधों की हिफाजत का जिम्मा भी उठायें। उन्होंने ग्राम लरायटा और गंधारी में ग्रामवासियों को पौधे भी वितरित किये। डॉ. मिश्रा ने आव्हान किया कि बच्चों की तरह पौधों की देखभाल की जाये। पौधे जब वृक्ष का रूप ले लेंगे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। ग्राम-भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग एवं साबुन से हाथ धोने की समझाईश भी दी गई। सीईओ ने बताया कि जनपद पंचायत दतिया के विभिन्न क्षेत्रों में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्य क्षेत्र में शुरू हो चुका है।