आज चिरायु अस्पताल से 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना
मानव के दृढ़ निश्चय, साहस और हौसले के आगे बड़ी से बड़ी मुसीबतें हार जाती हैं । आज अपने संयम और आत्मबल से कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर चिरायु अस्पताल से 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल इलाज के लिए शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कोरोना से डरे नहीं इसका इलाज संभव है। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। हमेशा मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें। घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। गले में दर्द, बुखार, खांसी जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक या आपके क्षेत्र में आ रही हेल्थ सर्वे और सैंपलिंग करने वाली टीम से संपर्क करें। ध्यान रखें कोरोना की जांच ही उसके इलाज में पहला कदम है। आप सभी सजग रहें, सावधानी बरतें, अच्छा खानपान रखें और स्वस्थ रहें।