नीमच जिले की तहसील मनासा, रामपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांधी सागर बांध के आर.एल. 1312 फुट के नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसल की कृषिकरने के लिए पूर्व सूचना के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 15 जून 2019 नियत की गई थी। उसको बढाकर अब आवेदन पत्र 16 जुलाई 2020 तक पूर्ववत कार्यालय में प्राप्त किये जावेंगे।
पटवारी हल्का चचौर, खानखेडी, कुण्डवासा, रामपुरा, सोनडी, देवरान के कृषक अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग, रामपुरा में आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में किसी भी कार्य दिवस(शासकीय अवकाश को छोडकर) कार्यालयीन समय में रूपये दस शुल्क नगद जमाकर कार्यालय जल संसाधन उपसंभाग रामपुरा से 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त किये जा सकते है। पट्टे की शर्ते पट्टा आवेदन पत्र प्रारूप में दर्शाई गई है।
>डूब क्षेत्र में पट्टे के लिए आवेदन 15 जुलाई तक करें
Saturday, June 27, 2020
0
Tags