Type Here to Get Search Results !

देवास जिले की निर्माणाधीन गौ-शालाओं का शीघ्र पूर्ण करें कार्य

गौ-शालाओं में पेयजल व्यवस्था के लिये कराये नलकूप खनन, जिला स्तरीय गौ-शाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न देवास, 26 जून 2020/










     कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय गौ-शाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत निर्मित गौ-शालाओं में पेयजल व्यवस्था के लिये शीघ्र नलकूप खनन कराये। उन्‍होने जिले में चिन्हित महिला स्व सहायता समूह के साथ इन गौ-शालाओं को संचालन व्यवस्थाओं के लिए अनुबंध की कार्यवाही एवं गौ-शाला सौपनें के निर्देश भी दिये गये।
   बैठक में श्रीमती पटले ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी देवास को निर्देश दिये कि सभी गौ-शालाओं में चारागाह विकास हेतु समतलीकरण/ट्रेचिंग कार्य पूर्ण कराये तथा जिले की 08 निर्माणाधीन गौ-शालाओं को शीघ्र पूर्ण करावे। उन्होने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को गौ-शालाओं में चारागाह भूमि पर उन्नत चारागाह विकसित करने एवं फलदार व अन्य वृक्षो के रोपण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
   बैठक के शुरू में उप संचालक पशुपालन विभाग एवं समिति के सह सचिव डॉ. ओ. पी. त्रिपाठी ने बैठक के एजेण्डे के बारे में विस्तार से जानकारी दी वर्ष 2020-21 के नवीन गौ-शाला निर्माण कार्य के लक्ष्य 120 में से 33 गौ-शाला की भूमि एवं स्थल चयन को स्‍वीकृत किया गया। गौ-शालाओं में विद्युत वितरण कम्पनी को चिन्हित गौ-शालाओं में विद्युत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। संचालन प्रारंभ कर चुकी 05 गौ-शालाओं के गौवंश के भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत की गई।
   बैठक में जिला वन मण्डल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, अधिक्षक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी, जिला परियोजना प्रबंधक, आजिवीका मिशन, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग अदि अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.