वार्ड न 82 कोलार रोड भोपाल दामखेड़ा सर्वधर्म कालोनी कमल मालवीय पिता धनिराम मालवीय का मकान जो नाले किनारे बना था भारी बरसात के कारण दीवाल गिर गई हे
नगर निगम प्रशासन की भारी लापरवाही हे
जो 15 साल से नाले का काम नहीं कर रही हे हर बार कमिश्नर को गुमराह कर दिया जाता हे 16 दिन पहले नगर निगम कमिश्नर को नगर निगम के ही अधिकारियों ने गुमराह कर दिया कहा नाला प्रस्तावित हे करीब 15 साल से गुमराह किया जा रहा हे तीन महापोरो तीन विधायक तीन पार्षदो का कार्यकाल खत्म हो चुका