भोपाल : दिनांक 16 जून 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री उपेंद्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विगत कई वर्षो से लंबित अपराधो मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने तथा प्रकरणो की विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने आवष्यक दिषा निर्देश दिये गये है।
प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री रामसनेही मिश्रा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह चौहान द्धारा महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज को टीम गठित कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशानुसार कार्यवाही करने अवगत कराया गया।
प्राप्त निर्देशो के पालन में महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज, भोपाल द्वारा विगत 09 वर्षो से लंबित धोखाधडी के प्रकरण मे फरार आरोपी आरोपी मनोरंजन जोषी पिता मातालाल जोषी उम्र 47 साल निवासी म.नं.172 अपूर्व हास्पीटल मनासा नीमच की तलास पतारसी करने तथा आरोपी की गिरप्तारी सुनिष्चित करने सउनि. राजेष तिवारी के कुषल नेतृत्व मे टीम गठित कर रवाना की गई आरोपी का स्थाई निवास पता मनासा नीमच मे काफी समय से रहना नही पाया जाने एवं सउनि. राजेष तिवारी द्वारा सूझबूझ से आरोपी मनोरंजन जोषी के वर्तमान पता म.नं. 102 अनुराग नगर एच.एन. गुप्ता का मकान थाना लसूडिया इन्दौर की जानकारी प्राप्त कर आरोपी का पकडने दबिष दी गई जहॉ आरोपी मनोरंजन जोषी के मिलने पर वर्ष 2011 में पंजीबद्ध अपराध क्र.569/11 धारा 420 भादवि. में विधिवत गिरप्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
घटना - आरोपी अजय पाटिल पिता प्रहलाद पाटिल निवासी म.नं. 20 जती कालोनी एक्सटेन्सन रामबाग इन्दौर व मनोरंजन जोषी पिता मातालाल जोषी उम्र 47 साल निवासी म.नं. 172 अपूर्व हास्पीटल मनासा नीमच ने फरियादी जयपुर निवासी रूपषिला बाजपेई को उनकी पुत्री का चिरायू मेडिकल कॉलेज मे एडमीषन कराने का झॉसा देकर 6,51,500 रूपये व फरियादी के पुत्री की हायर सेकन्ड्री व हाई स्कूल की मूल मार्कषीट लेकर धोखाधडी की थी जिस पर प्रकरण में आरोपी अजय पाटिल की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है, आरोपी मनोरजंन जोषी घटना दिनांक से फरार था ।
भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के निर्देषन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि. राजेष तिवारी, प्र.आर.749 लोकेष जोषी, आर.अषोक तिवारी, आर.3441 विनोद नागर, आर.1351 कृपाशंकर गौतम की मुख्य भूमिका रही है।