योग साधकों ने किया योगाभ्यास, जिला प्रशासन द्वारा जिला कार्यालय परिसर से किया गया लाइव प्रसारण, एक लाख से अधिक योगाभ्यासी जुड़े रहे, यू-ट्यूब, फेसबुक एवं ऑन लाईन लिंक पर---- गुना---
गुना जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में छठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक लाख से अधिक योग साधकों द्वारा सामुहिक रूप से यू-ट्यूब, फेसबुक एवं ऑन लाईन लिंक पर जुडकर योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख सहित डिप्टी कलेक्टर द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं योग की विभिन्न क्रियाएं संपन्न की। इस अवसर पर योग साधकों द्वारा मंगलाचरण (वंदन), सदिलज/चालन क्रियाएं/शिथिलीकरण अभ्यास, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, वज्रासन/वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, मरीच्यासन/वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान, शीतली प्राणायाम आदि योग क्रियाएं योगसाधकों द्वारा की गईं। गुना जिले में कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए फेसबुक, यू-ट्यूब एवं एप पर सीधा प्रसारण किया गया। जिसे देखकर नागरिकों द्वारा अपने-अपने घरों में योगाभ्यास किया और लाईक भी किया। |