नीमच जीत रहा है-कोरोना हार रहा है। शुक्रवार को चार लोग कोरोना की जंग जीत कर, स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए है। कोविड केयर सेन्टर महिला बस्ती गृह नीमच से पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर छह लोगों को डिस्जार्च किया गया। यह जावद के निवासी है। अब तक जिले में कुल 407 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर अपने घर लोट चुके है। नीमच जिले का कोरोना रिकवरी रेट 91 प्रतिशत से अधिक है। |
छह लोगो ने जीती कोरोना की जंग-स्वस्थ्य होकर लोटे अपने घर
Saturday, June 27, 2020
0
Tags