किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने निर्देशित किया है कि चने के उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। उन्होंने कहा कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन 30 जून तक होना है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री श्री पटेल कृषि विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि ऐसे किसान, जो एसएमएस मिलने के बाद भी चना मण्डी तक नहीं ले जा पाये हैं, उन्हें विभाग द्वारा पुन: एसएमएस भेजे जायेंगे। वे अपनी उपज समर्थन मूल्य पर मण्डी में विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन आगामी 30 जून तक किया जायेगा। किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा।
बैठक में मूँग के पंजीयन, चना उपार्जन के भुगतान की प्रगति, फसल बीमा योजना, कमल सुविधा केन्द्र पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण, परम्परागत कृषि विकास योजना के लक्ष्य जारी करने की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि संचालक श्री संजीव सिंह भी मौजूद थे।