कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बसंत कुर्रे ने त्योंथर तहसील के चंदई ग्राम के भुर्तियान टोला में कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव केस पाये जाने पर भुर्तियान टोला के वार्ड क्रमांक एक से 10 तक में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया था तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया था। कलेक्टर ने भुर्तियान टोला में घोषित कंटेनमेंट एरिया को 2 जून की मध्य रात्रि से समाप्त कर दिया है।
कलेक्टर ने बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र के संबंध में पुनरीक्षित दिशा निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने तथा उस पॉजिटिव मामले के सारे संपर्को का 21 दिन तक फालोअप पूरा होने पर कंटेनमेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर कंटेनमेंट जोन को समाप्त किये जाने के निर्देश हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुसार भुर्तियान टोला में घोषित कंटेनमेंट जोन को 2 जून की मध्य रात्रि से समाप्त कर दिया है।
चंदई ग्राम के भुर्तियान टोला में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त घोषित किया गया - रीवा |
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags