आपदा प्रबंधन की बैठक में जिले में कोरोना प्रकरण बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई। सांसद व उपस्थित सभी विधायक गणों ने जिले में भीड़भाड़ से भरे आमजनों को भण्डारों और शादी समारोहो को सादगी एवं छोटे स्तर से करने की बात कहते हुए बड़े स्तर के समारोहो पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.यदू. ने बताया कि जिले में अभी तक 40 कोरोना पॉजिटीव मिले है। 1188 सेंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें 1118 की जांच हो चुकी है। शेष पेडिंग है।
भण्डारें और शादी समारोहो को सख्ती से रोका जाए - राजगढ़ |
Thursday, June 11, 2020
0
Tags