अरविंदो कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के अरविंदो अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के प्रोटोकॉल एवं आवश्यक मापदंडों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमितों से मुलाकात की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने मरीजों को आश्वस्त किया कि सभी जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटेंगे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से उपचार संबंधी जानकारियाँ लेते हुए मरीजों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।