बड़वानी के नार्थ एवेंयू में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 36 मकानो का सर्वे किया। जिसमें रहने वाले 203 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 13 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के तथा 24 बच्चे पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को हुए इस सर्वे के दौरान सर्दी - खॉसी - बुखार से कोई भी पीड़ित नही पाया गया। वहीं 6 लोगो को बीपी एवं 6 लोगो को शुगर से ग्रस्ति पाया गया।
बड़वानी के कंटेनमेंट क्षेत्र के 36 मकानो का किया गया सर्वे
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags