कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को विदिशा शहर के विभिन्न नालो का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि बारिश का पानी शहर की बस्तियों और सड़कों पर भरा ना रहें के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
उन्होंने बारिश का जल निकासी के लिए शहर से जिन नालो का पानी नदी में जाकर मिलता है उन नालो के मार्ग में किसी भी प्रकार का अवरूद्व ना हो को ध्यान में रखते हुए नालो की साफ सफाई कार्य दो दिवस के भीतर विशेष सफाई कर्मचारियों को तैनात करें साथ ही उनके कार्यो की मानिटरिंग करें।
कलेक्टर डॉ जैन ने आज जिन नालो की साफ सफाई का जायजा लिया है उनमें गंदगी पाए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को हिदायत दी है कि कल स्वंय अपनी उपस्थिति में सफाई कार्य शुरू कराएं जब पूरा हो जाए तब मुझे अवगत कराए ताकि मैं आकर पुनः देख सकूं। कलेक्टर द्वारा आज्ञाराम कालोनी के मार्ग, टीलाखेडी कालोनी, पूरनपुरा, दुर्गानगर चौराहा, अहमदपुर चौराहा, खरी फाटक के अलावा बरईपुरा से रामलीला की ओर जाने वाले नालो की साफ सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी के अलावा निकाय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद थे।