कोरोना महामारी के इस संकट की घडी में बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए "संकट में सृजन" के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जवाहर बाल भवन भोपाल द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन बालश्री कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 05 वर्ष से 10 वर्ष तक के एवं 11 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिये होगी। इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले के बच्चे भी भाग ले सकते हैं।
संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ.संध्या व्यास ने बताया कि कविता, कहानी, लेख, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य, अभिनय विषय में रूचि रखने वाले सृजनशील बच्चे जवाहर बाल भवन की वेबसाइट www.jawaharbalbhawanbhopal.com पर जाकर अपना पंजीयन करके ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया आज 6 जून से शुरू हो गयी है। आगामी 20 जून 2020 तक चलने वाली इस ऑनलाइन राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 वर्ष से 10 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 11 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता के नियम भी उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं।
बालश्री कला प्रतियोगिता की ऑन लाईन प्रविष्ठि हुई शुरू “संकट में सृजन”
Saturday, June 06, 2020
0
Tags