अम्बाह के वार्ड क्रमांक 7 ग्राम खजूरी श्री अरविन्द पुत्र राजेन्द्र सिंह तोमर को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रोजगार सेतु ने भविष्य सुधार दिया है। अरविन्द के लिये रोजगार सेतु एप्प वरदान बनकर साबित हुआ।
खजूरी निवासी अरविन्द सिंह तोमर बताते है कि कोरोना महामारी ने तो लोंगो को जीने लायक नहीं छोड़ा। मैं शिक्षित होकर के भी बेरोजगार बन गया था, लोंगो की मजूदरी करके परिवार का पालन-पोषण करना मेरे लिये कठिन हो गया था। मैं सोचता था कि प्रदेश सरकार की योजना ऐसी कोई आये, जिससे हम जैसे तकनीकी धारी व्यक्तियों को रोजगार मिले। कोरोना में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिये रोजगार सेतु एप्प को लॉन्च किया। जिसे श्रम विभाग द्वारा संचालित किया गया। रोजगार सेतु एप्प में मैंने भी अपना बायोडाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया। पोर्टल द्वारा आगे और भी मुझसे जुड़ी हुई जानकारियां मांगी गई तो मैंने शनैः शनैः जानकारी फीड कर दी। कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ तो मुझे अपने गांव के ही नजदीक कॉन्ट्रेक्टर के यहां सीसी निर्माण में तकनीकी ज्ञान होने पर नौकरी मिल गई। मुझे प्रतिमाह 5 हजार रूपये अपने घर के ही नजदीक प्राप्त हो रहे है। नौकरी कॉन्ट्रेक्टर की जरूर है, किन्तु रोजगार पाकर मैं धन्य हो गया। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की रोजगार सेतु एप्प मेरे जीवन में वरदान बनकर साबित हुआ है
अरविन्द तोमर के लिये रोजगार सेतु एप्प बना वरदान (कहानी सच्ची है)
Monday, June 29, 2020
0
Tags