कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन/भार साधक कृषि उपज मंडी श्री अध्यक्षता में बैइक आयोजित की गई। बैठक मे मंडी प्रागंण में कृषकों की कृषि उपज की तौल बड़े इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से करने के संबंध में चर्चा की गई यह व्यवस्था 1 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
किसानों द्वारा ट्राली में खुले रूप से कृषि उपज केवल (केवल एक जिंस) लाई जाती है तो उसकी तुलाई बड़े इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से की जाए और इसमें किसी प्रकार की हम्माली और तुलाई की राशि किसानों से काटी जाएगी। कृषि उपज के वजन के लिए बड़े इलेक्ट्रानिक तौल कोटे की पर्ची मान्य होगी।
बैठक में मंडी सचिव श्री आर्य, श्री सतीश साहू, श्री हरीश राठौर, श्री सादाब भाई, श्री शाकिर मंसूरी, श्री विनोद यादव आदि उपस्थित थे।
अब मंडी प्रांगण में कृषकों की उपज की तौल बड़े इलेक्ट्रानिक कांटे से होगी - सीहोर |
Monday, June 29, 2020
0
Tags