पेयजल योजना के परिसर में बगीचा लगने के दिये निर्देश
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सिलपुरी में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पीएचई विभाग के माध्यम से बनाई गई। जल प्रदाय योजना का आज अवलोकन किया। साथ ही ग्राम
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम कराहल श्री विजय यादव, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री पीएस इटोरिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, प्रभारी तहसीलदार श्री शिवराज मीणा, नायब तहसीलदार श्री हरिओम पचैरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने सिलपुरी की जल प्रदाय योजना की टंकी का अवलोकन किया। साथ ही पम्प हाउस की व्यवस्था देखी। इसी प्रकार जल प्रदाय योजना के परिसर मे बगीचा लगाने के निर्देश कार्य पालन यंत्री श्री संतोष श्रीवास्तव को दिये। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान बताया कि जल प्रदाय योजना के 1 लाख 60 हजार रूपये का प्लाट लगाया गया है। इस योजना की टंकी के चारो ओर बाउन्ड्रीवॉल कराई गई है। कमिश्नर ने कहा कि जल प्रदाय योजना की टंकी के नीचे आरओ जैसा पानी प्रदाय करने के लिए मशीन लगाई जावे। इस प्रकार क जल प्रदाय योजना हॉस्टलो में भी लगाई जावे। कलेक्टर ने हाॅस्टलों में आरओ जैसा पानी लगाने की जल प्रदाय योजना लगाने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियो को दिये। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताय कि जल प्रदाय योजना से सिलपुरी के 800 परिवारो को पानी दिया जा रहा है। जल प्रदाय योजना को दो बोरो से जोडा गया है। जिससे पर्याप्त पानी की सुविधा ग्रामीणो को प्राप्त हो रही है।
बरगवा गौशाला का किया निरीक्षण
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के वनाचंल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बरगवा में संचालित गौशाला का आज निरीक्षण किया। उन्होने गौशाला में गायो के लिए पीने के पानी की जानकारी ली। तब कलेक्टर श्री आरके श्रीवास्तव ने बताया कि आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहो को 16 गौशालाओ का कार्य दिया गया है। बरगवा समूह के द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है। कमिश्नर श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गौशाला में 40 प्रतिशत गाय दुधारू रखने का प्रावधान है। जिसके अनुसार गिर गाय गौशाला में रखी जाकर गाय के दूध, गोबर, गौमूत्र से समूह अपनी आय मे वृद्धि कर सकता है। उन्होने कहा कि गौशाला के समीप गायो को चारा प्रदान करने के लिए शासकीय भूमि को उपयोग के लिए दिया जा सकता है।
कमिश्नर चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने गौशाला के लिए बनाये गये दोनो शैड देखे जिनमें गाय पाई गई। उन्होने समूह की महिला से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। तब उसने बताया कि गार्ड रूम में चैकीदार रहता है। आयुक्त ने अभी कुछ दिनो में गायो द्वारा बच्चो की सुविधा देखी। साथ ही उनका पालन-पोषण करने के निर्देश समूह को दिये। उन्होने गौशाला में बिजली का कनेक्शन लेकर पंखा, कूलर लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संभागायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशो पर अमल करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि आयुक्त चंबल श्री मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशो
के अंतर्गत कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जावे। इस अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा गायो की नस्ल सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासो की भी जानकारी दी।
परकोलेशन टैंक का लिया जाजया
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के वनाचंल स्थित गांव कर्राई के क्षेत्र में नरेगा के माध्यम से बनाये गये परकोेलेशन टैंक का जायजा लिया। साथ ही मजदूरो द्वारा किये जा रहे कार्य ही हकीकत जानी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं ने बताया कि 1.90 लाख रूपये की लागत से परकोलेशन टैंक का कार्य कराया जा रहा है। नदी पुर्नजीवन में सीरीज के अनुसार 05 टैंक बनाये जा रहे है। कमिश्नर श्री मिश्रा ने परकोलेशन टंैक के कार्य में लगे मजूदरो को हाथ धुलाने के लिए साबुन या सेनेटाईजर की सुविधा के अलावा मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। तब सीईओ श्री हर्ष सिंह ने बताया कि मजदूरो को मास्क प्रदान करने की कार्यवाही के साथ मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के अलावा हाथ धुलाने के लिए साबुन की सुविधा मुहैया करा दी गई है।
ग्राम पिपरानी के क्षेत्र में भी नरेगा के कार्य का किया अवलोकन
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के वनाचंल स्थित गांव पिपरानी के क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से 300 गड्डे खोदने के कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं ने बताया कि 01 हैक्टयर क्षेेत्र में पानी रोकने के लिए गड्डे खुदवाये गये है।
मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल का किया निरीक्षण
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के मुख्यालय पर मछली पालन विभाग के माध्यम से बनाये गये मस्त्य बीज प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही बीडर पाइंट 01 और 02 दो का जायजा लेकर चायनीज हेकरी की व्यवस्था देखी। इस दौरान सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया ने बताया कि मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में बीडर पाईट 01 एवं 02 में नर्सरी तैयार कराई गई है। इन दोनो पाईटो में बोर में माध्यम से पानी भरवाया जाता है। वर्तमान में कतरा, रोहू मछली का बीज डाला जा रहा है। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि पंगेशियम मछली का बीज डालने से उनकी ग्रोथ शीघ्र बढती है। इस बीज को अवश्य डलवाया जावे। उन्होने कहा कि दोनो बीडर पाईटो की रिपयेरिंग कार्य एवं ड्राईपिंचिंग का कार्य भी मनरेगा से कराया जावे। इस दौरान कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कराहल के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में दोनो बीडर पाईटो पर रिपयेर्रिग एवं ड्राईपिचिग का कार्य कराया जावेगा।
वन्या रेडिया सेंसईपुरा से सहरिया परिवारो को दिया संदेश
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा के विद्यालय में संचालित वन्या रेडियो केन्द्र के माध्यम से सहरिया परिवारो को कोरोना संक्रमण के बचाव और खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में संदेश दिया।
कमिश्नर चंबल श्री आरके मिश्रा ने कराहल क्षेत्र के 19300 एवं पोहरी क्षेत्र के करीबन 14 हजार परिवार जो 25 किलोमीट रेंज क्षेत्र मे आते है। उनको संदेश पहुचाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एलआर मीना ने बताया कि सेसईपुरा में वर्ष 2012 से वन्या रेडियो का शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से कराहल एवं पोहरी क्षेत्र के परिवार जो 25 किलोमीटर की परिधि मे आते है। उनके हितो को ध्यान में रखते हुए संदेश पहुचाने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर प्राचार्य एवं बीईओ श्री एसपी भार्गव ने वन्या रेडियो के माध्यम से सहरिया परिवारो को उनकी विभिन्न प्रकार की सुविधाओ का प्रसारण करने की जानकरी दी।