आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत 30 जून 2020 तक सुझाव प्रस्तुत किये जा सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन के लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा एमपी इनोवेशन चैलेन्ज पोर्टल पर विचारों के आदान-प्रदान एवं विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। मध्यप्रदेश इनोवेशन पोर्टल पर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों के संबंध में प्रथम चरण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है। आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप सभी के सुझाव 30 जून 2020 तक आमंत्रित है। साथ ही निर्धारित समय सीमा में एमपी इनोवेशन पोर्टल innovation.mp.gov.in पर लॉग इन कर अपने सुझाव अनिवार्य रूप से प्रेषित करने का कष्ट करें। यह सुझाव वर्तमान में क्रियान्वित हो रही किसी योजना के स्वरूप में परिवर्तन के विषय में योजना-कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रणनीति में संशोधन के संबंध में अथवा किसी नवीन योजना को प्रारंभ करने के विषय में हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में उपलब्ध नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर लोक सेवाओं के प्रदाय एवं नीतियों के क्रियान्वयन को और बेहतर किस प्रकार बनाया जा सकता है, इस विषय में भी सुझाव प्रदान किए जा सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी वर्तमान में जिस विभाग में कार्यरत हैं, केवल उसी विभाग से संबंधित सुझाव दे। पोर्टल पर किसी भी विभाग की योजना-नीति के संबंध में विचारों एवं सुझावों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। वित्तीय मितव्ययता के साथ अथवा बिना वित्तीय भार के शासकीय सेवाओं का लाभ आम जनता तक किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है, इस विषय में भी सुझाव आंमत्रित हैं। पोर्टल पर शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन और लोक सेवाओं के प्रभावी प्रदाय तथा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक खुशहाली पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर सभी क्षेत्रों में अभिनव सुझाव एवं विचार प्रदान किए जा सकते है। इनोवेशन चैलेन्ज प्रथम विषय के रूप में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम का चयन किया गया है।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हेतु 30 जून तक दे सकते हैं सुझाव
Saturday, June 27, 2020
0
Tags