जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सहर्ष बताया कि जिला बुरहानपुर ग्रीन जोन की ओर लगातार बढ़ रहा है। इसी श्रृंखला में आज आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 8 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। यह परिणाम निश्चित तौर पर समस्त जिलेवासियों एवं जिला प्रशासन के प्रयासों के फलस्वरूप हो पा रहा है।
स्वस्थ मरीजों ने सह्नदय स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं परिवार जैसा माहौला देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.के.गर्ग, डॉ. इरफान सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अपने घरों की ओर लौट रहे स्वस्थ मरीजो का उत्साहवर्धन किया गया।
आज 8 मरीज कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर लौंटे
Friday, June 19, 2020
0
Tags