आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह 5 जून से उमरिया और शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगी।---
सुश्री मीना सिंह 5 जून को भोपाल से उमरिया के लिये रवाना होकर 6 और 7 जून को उमरिया में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। आदिम जाति कल्याण मंत्री 8 जून को उमरिया जिले के पाली, 9 जून को वेलसराय, 10 जून को मानपुर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। सुश्री मीना सिंह 11 जून को शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगी।