बांध के नीचे बसे गांव के निवासी नदी में न जाए
आज 28 जून को मोहनपुरा डेम का गेट खोला जाएगा। नदी में तेज रफ्तार से पानी प्रवाहित होने के कारण मोहनपुरा डेम के नीचे बसे गावों के निवासियों को चेतावनी दी जाती है कि वह नदी में प्रवेष न करें और बच्चों को बहते पानी में न घुसने दें।
मोहनपुरा डेम के कार्यपालन यंत्री श्री अषोक दीक्षित ने बताया कि 28 जून को एक गेट खोला जाएगा। पानी के प्रवाह से किसी को नुकसान न हो इसके लिए नीचे बसे सभी ग्रामों में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीण जन से अपील है कि बढ़ते जल स्तर के समय नदी में प्रवेश न करें।