21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई |
हरदा | |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को एम्स भोपाल से 21 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वही गुरुवार को मानपुरा हरदा निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुरुवार को 16 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। अभी तक जिले से कुल 613 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं जिनमें से 542 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 21 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है। 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में 2 हज़ार 169 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। |