कोरोना से उबारने एवं रोजगार बढ़ाने का विराट अभियान है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा एम.एस.एम.ई को दिए गए पैकेज के संबंध में कहा
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा एम.एस.एम.ई के लिए दिए गए विशेष पैकेज के विषय में कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है। कोरोना संकट से हुयी हानि से हमें उबारेगा, एम.एस.एम.ई. सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा तथा यह रोजगार बढ़ाने का विराट अभियान है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा यह 'लोकल' को 'वोकल' बनाएगा। इसका 200 करोड़ तक के टेण्डर को ग्लोबल नहीं किए जाने का प्रावधान छोटे उद्योगों एवं कम्पनियों को नई ताकत प्रदान करेगा। एम.एस.एम.ई. ई-मार्केट से जुड़ेगी। चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी अप्रत्याशित वृद्धि एवं लाभ होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में श्रम सुधार एवं उद्योग नीति में किए गए परिवर्तनों से यहां पर उद्योगों के लिए काफी अनुकूल वातावरण बना है। एम.एस.एम.ई. के इस पैकेज से उद्योगों को अप्रत्याशित गति मिलेगी।