हबीबगंज स्टेशन पर मेडिकल जांच के साथ भोजन पानी की समुचित व्यवस्था की गई----
कोरोना संकटकालीन परिस्थिति में लॉकडाउन में फसे 1 हज़ार 112 श्रमिको को आज हबीबगंज स्टेशन से जिला प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन से उनके निवास स्थान झारखंड रवाना किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शासन-प्रशासन द्वारा श्रमिकों, विद्यार्थियों, महिलाओं-बच्चो बड़े-बुजुर्ग और ऐसे अन्य अनगिनत लोगों को अपने गृह जिले भेजने की व्यवस्था की गई। यह सभी मजदूर लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही विभिन्न जिलों में फंसे हुए थे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल से आज विशेष ट्रेन से रवाना ये सभी झारखंड राज्य के निवासी है। वे यहां पढ़ाई, नौकरी सहित अन्य कारण से रह रहे थे। इन सभी का स्वास्थ्य दल द्वारा मेडिकल जांच, स्क्रीनिंग कराया गया और स्वस्थ पाए जाने के बाद ही रवाना किया गया। अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी ने बताया कि कुल 1122 यात्रियों को भोजन-पानी, बिस्किट के पैकेट की समुचित व्यवस्था कर विशेष ट्रेन से इनके गृह नगर भेजा गया है। ये सभी भोपाल, ग्वालियर, सागर, विदिशा, होशंगाबाद, धार, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, उज्जैन और रायसेन जिले में फंसे हुए थे। इन सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और शासन- प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति और कोरोना संक्रमण के बीच हमें यह सुविधा उपलब्ध कराई है जिनसे आज हम अपने गृह नगर जा रहे हैं इसके लिए हम सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं। |