शिवपुरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में तेलंगाना पढ़ने गये 23 विद्यार्थी लॉकडाउन में फँस गये थे। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फॅसे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को वापस अपने घर लाने के कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को तेलांगाना से 3 मई रविवार को शिवपुरी लाया गया।
तेलंगाना से शिवपुरी पहुँचने पर सबसे पहले शिवपुरी में इन बच्चों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग और परीक्षण किया गया और उसके बाद सभी को उनके घर भेजा गया। बच्चों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अब उनके मामा श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं और उनकी व्यवस्था वह करेंगे। बच्चों ने अपने परिवार में पहुँचने पर सरकार को धन्यवाद दिया।