चिरायु अस्पताल से आज 14 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, आप भी बने कोरोना वॉरियर्स - इस्तेमाल करें मास्क, सैनिटाइजर और अपनाएं सोशल डिस्टेंसिंग-----
भोपाल के बुलंद हौसलों के आगे एक बार फिर कोरोना पस्त हुआ।-----
कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों आदि का अपने इलाज के लिए आभार और आशीर्वाद देते हुए आज 14 व्यक्ति चिरायु अस्पताल से अपने घर को रवाना हुए। इन सभी ने भोपालवासियों से कोरोना वॉरियर्स का सहयोग में योगदान देते हुए अनावश्यक बाहर ना निकलने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की।
आज आज डिस्चार्ज हुई छोला रोड निवासी 54 वर्षीय श्रीमती रत्ना इंगले ने इलाज के लिए सभी डॉक्टर ,नर्स, सफाई कर्मियों का हार्दिक धन्यवाद दिया उन्होंने कहा इन्हीं ने मेरा हौसला बढ़ाया मुझे ताकत दी और इसी वजह से अब मैं इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा पा रही हूं।
अशोका गार्डन निवासी 4 वर्षीय गणेश अपनी मां श्रीमती नीतू यादव के साथ आज खुशी खुशी पूरी तरह ठीक होकर अपने घर रवाना हुआ। उन्होंने शासन प्रशासन और चिरायु अस्पताल को किए गए इलाज के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया अब बेबी अपने क्षेत्र में जाकर पूर्णा संक्रमण को रोकने और बचाव अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।
आज डिस्चार्ज हुए 14 व्यक्तियों में ज्योति झमनानी, प्राची सिंह ,मनीषा द्विवेदी ,अमन प्रजापति ,रामप्रसाद गोंड, सुमित शर्मा, सावित्री शर्मा ,जीत बंधन यादव ,मोहम्मद रिजवान ,नीतू यादव , गणेश यादव , रविंद्र सिंह रावत , रत्ना इंगले और सुनीता अग्रवाल शामिल है।
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयंका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को सात दिवस होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश दी। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर, नर्स ,पुलिस ,सफाई कर्मी आदि को इस सफलता का मुख्य आधार बताया। उन्होंने बताया इन्हीं व्यक्तियों की कर्मठता और निस्वार्थ भाव से सेवा के कारण ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ने में समर्थ हुए हैं।
एक कोरोना वॉरियर्स सिर्फ वह नहीं है जो शासन प्रशासन के अंतर्गत कार्य कर रहा हो, करुणा वॉरियर्स वह भी है जो स्वयं अपने घर में खुद को आइसोलेट कर रखा हो, मास्क लगाता हो ,समय-समय पर सैनिटाइज करता हो, अनावश्यक बाहर ना निकलता हो और सभी नियमो का पालन करता हो। अब समय आ गया है कि हम सब भी एक कोरोना वॉरियर के रूप में भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। अपने घर ,मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हाई रिस्क बुजुर्ग ,गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कोरोना संक्रमण के लक्षण दर्शित होने पर तुरंत निकट के शासकीय अस्पताल या संजीवनी क्लीनिक में ले जाने के लिए जागरूक करें। हमें भारत सरकार, स्वास्थ्य विभाग और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन खुद करना होगा और अपने आस पास के लोगों को भी इसके पालन हेतु जागरूक करना होगा। इस तरह एक दूसरे के सहयोग और सांझे प्रयास से ही हम कोरोना संक्रमण से यह युद्ध जीत पाएंगे। आगे आए और कोराना वॉरियर के रूप में मानवता के हित में अपना योगदान दे।