हमीदिया अस्पताल से आज 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो अपने घर रवाना हुए------
"डॉक्टर भगवान का रूप होते है" यह सुना था लेकिन हमने इसे आज देख भी लिया। अपने सफल इलाज और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए शासन प्रशासन और हमीदिया अस्पताल को आभार और असंख्य दुआए देते हुए आज 16 व्यक्ति हमीदिया अस्पताल से कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। इनमे से 13 व्यक्ति कुवैत से आए इएमइ सेंटर से थे। हमीदिया अस्पताल से अब तक कुल 54 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज डिस्चार्ज हुए श्री जया कुमार ने बताया कि उनके पास शब्द ही नहीं है कि वह किस तरह डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा की जा रहे इलाज और सेवा के लिए धन्यवाद दें। उन्होंने कहा अपने जीवन के दौरान मैं बहरीन, दुबई, कुवैत आदि जगह में रहा लेकिन इतनी शानदार टीम मैंने आज तक नहीं देखी। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि अगर मुझे यह इलाज के लिए नहीं लाया जाता तो आज मैं जिंदा नहीं होता।
श्रीमती कल्पना सोनी ने अपने सफल ईलाज के लिए डॉक्टर्स नर्स सफाई कर्मी आदि का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा जब हम यहां आए थे तब बहुत ही बुरी स्थिति में थे हमें खुद का होश नहीं था। लेकिन आपके बेहतर इलाज और समर्पण भाव से की गई सेवा के दम पर आज हम अपने घर जा पा रहे हैं।
आज डिस्चार्ज हुए 16 व्यक्तियों में मणिकांत, पुष्पा, प्रसन्न कुमार, बालाजी कासदुरु, फैसल ,जया कुमार ,कल्पेश, वैंपल्ली इब्राहिम बाशा, जिओ आईयूनेशा, मर्तन खान, राजरमा, कुन्ही मोहम्मद , कल्पना सोनी, फ्रांसिस और अब्बास शामिल है।
हमीदिया अस्पताल की डीन डॉक्टर अरुण कुमार ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को बधाइयां दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा हमें बहुत खुशी होती है जब मरीज यहां आता है और अपने पैरों पर चलकर यहां से अपने घर जाता है। हमारी स्वास्थ टीम ही हमारा परिवार है और आप लोगों को भी परिवार का सदस्य समझ कर ही हमने इलाज किया है। हमारा आप सभी से अनुरोध है कि डॉक्टर की दी हुई सलाह का पालन करें और स्वस्थ रहें।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने आज डिस्चार्ज हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि हम आप सभी के आभारी हैं कि आप लोगों ने अपने इलाज में हम सभी का साथ दिया। सच तो यह है कि आपका आत्मबल और दृढ़ निश्चय ही है जिसने हमारी मदद की है । आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि आप सब स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं । आप सभी डॉक्टर द्वारा बताई हुई सावधानियां बरते और स्वयं को स्वस्थ रखे ।
कोवीड संक्रमण के इलाज की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने बताया हमीदिया अस्पताल में शासन प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर इलाज हेतु सुविधाएं उपलब्ध है। सभी डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को अभिनन्दन स्वरूप मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया जाता है। अभी तक कुल 54 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से 9 अति गंभीर अवस्था में आईसीयू में लगातार रहे थे लेकिन अपने आत्मबल और दृढ़ निश्चय से वे इस जंग में जीत कर वापस आए हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां व्यक्तियों को घर जैसा माहौल दिया जा रहा है, तनाव कम करने के लिए कैरम चेस आदि मनोरंजक गेम्स खिलाए जाते है और मधुर संगीत सुनाया जाता है। हमारी टीम का एक ही उद्देश्य है कि यह आया हर मरीज स्वास्थ होकर अपने घर जाए। इसके लिए निरंतर और अथक प्रयास जारी है। इन सभी व्यक्तियों के इलाज में डॉक्टर प्रणय धुर्वे , डॉक्टर ताहिर अली खान, डॉ रीता सक्सेना, डॉ आर एस मनीराम और सभी मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।