कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर गठित अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में घूमने और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज शनिवार को 113 व्यक्तियों से 23 हजार 50 रूपए की जुर्माना राशि की वसूली की है।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन कराने की आज की गई इस कार्यवाही में रांझी अनुविभाग के अंतर्गत 11 प्रकरणों में एक हजार 100 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इसी तरह गोरखपुर अनुविभाग में 4 प्रकरणों में 400 रूपए, पाटन में 9 प्रकरणों में 2 हजार 250 रूपए और जबलपुर ग्रामीण में 41 प्रकरणों में 9 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि सिहोरा अनुविभाग में 7 प्रकरणों में 900 रूपए की राशि वसूली गई। वहीं कुण्डम अनुविभाग में 41 प्रकरणों में 8 हजार 900 रूपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं करने वाले 113 लोगों पर 23 हजार रूपए का जुर्माना - जबलपुर |
Saturday, May 30, 2020
0
Tags