किये गये मार्ग में यातायात की सुचारू व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध----
सिवनी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 के मोहगांव-खवासा खंड के 624.480 किलोमीटर में कुरई घाटी में फोरलेन निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से कुरई घाटी मार्ग को आगामी 60 दिनों के लिये बंद कर और इस मार्ग को पंढेर से छिन्दवाड़ा होते हुये नागपुर जाने के लिये डायवर्ट किये जाने पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी द्वारा महाराष्ट्र राज्य के नागपुर के कमिश्नर से अनुरोध किया है कि कलेक्टर नागपुर के माध्यम से स्थानीय प्रशासन सावनेर को इस संबंध में वैकल्पिक मार्ग से यातायात की सुचारू व्यवस्था में सहयोग के लिये आवश्यक निर्देश प्रसारित करायें। साथ ही समय-समय पर दोनों राज्यों के मध्य समन्वय बनाये रखने का अनुरोध भी किया गया है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्तावित निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण हो सके और इस अवधि में वैकल्पिक मार्गो का उपयोग सुनिश्चित होने के साथ ही यातायात सुचारू रूप से संचालित होता रहे।