Type Here to Get Search Results !

सिंगोड़ी (छिंदवाड़ा) में क्वारेन्टाईन वार्ड/प्रभारी का दायित्व बिना अवकाश लगातार सम्हाल रही स्टाफ नर्स पूनम

14 माह की नन्ही बच्ची से 33 दिन से नहीं मिली


नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये शासन, प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी प्रत्यक्ष रूप से कोरोना योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दिखाया जा रहा सेवा भाव सराहनीय एवं प्रेरणादायी है। छिन्दवाड़ा जिले में भी ऐसे कोरोना योध्दाओं की संख्या कम नहीं है और वे सभी समर्पण भाव से अपनी सेवायें देने के लिये तत्पर हैं। इन्हीं में से एक कोरोनावीर छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कोरेन्टाईन वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्स श्रीमती पूनम भादे हैं, जो कोरेन्टाईन किये गये व्यक्तियों की देखभाल का दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ लगातार बिना किसी अवकाश के निभा रही हैं। श्रीमती पूनम की इस सेवा भावना की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।


      छिंदवाडा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि कोरेन्टाईन किये गये व्यक्तियों की समुचित देखभाल हो सके और उन्हें समय पर दवाईयां मिल सकें, इसके ‍लिये स्टाफ नर्स श्रीमती भादे 14 माह की बच्ची को अपने दादा-दादी के पास गांव में छोड़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोड़ी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। श्रीमती भादे ने लगभग 33 दिनों से अपनी बच्ची से मुलाकात नहीं की है और ना ही उसे देखा है, जिससे बच्ची को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके एवं सिंगोड़ी के कोरेन्टाईन सेंटर में कोरोना के संदिग्धों एवं अन्य मरीजों की देखभाल पूर्ण जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ की जा सके । स्टाफनर्स श्रीमती भादे जैसे कोरोना योध्दाओं का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रति भय को दूर कर, व्यक्तियों को साहसी और हिम्मती बनाना है ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित कर सकें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.