खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि चम्बल एवं ग्वालियर संभाग के श्योपुर, मुरैना एवं शिवपुरी में 50 प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। श्योपुर में 100 प्रतिशत, मुरैना में 68 एवं शिवपुरी में 50 प्रतिशत मरीज रिकवर हुए।
श्री राजपूत ने बताया कि रेड जोन मुरैना में 25 में से 17 प्रकरण रिकवर हुए, जबकि 8 इलाजरत हैं। ग्रीन जोन भिण्ड में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। संभाग के ग्वालियर जिले में सर्वाधिक 24 प्रकरण दर्ज हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि संभाग के भिण्ड एवं शिवपुरी में एक-एक नया प्रकरण दर्ज किया गया है। दतिया में कोरोना पॉजिटिव आज भी शून्य ही रहा। अशोकनगर और गुना में एक-एक प्रकरण दर्ज है। उन्होंने बताया कि संभाग के कुल 75 पॉजिटिव प्रकरणों में से 30 केस रिकवर हुए हैं, शेष 46 का इलाज चल रहा है। एक प्रकरण में मृत्यु दर्ज हुई है। इलाजरत मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना है।