Type Here to Get Search Results !

शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय से अब तक 46 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर रवाना

कोविड केयर सेंटर के रूप में निभा रहा अहम भूमिका


भोपाल में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने में शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवम् चिकित्सालय एक कोविड केयर सेंटर के रूप में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां से अब तक 46 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके है। बिना लक्षण वाले और माइल्ड श्रेणी के कोविड संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल और आइसोलेशन के लिए यह अस्पताल एक वरदान बनकर उभरा है। 


   प्रधानाचार्य डॉ.एस के मिश्रा के अनुसार आज तक कोरोना संक्रमित कुल 72 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन के लिए भर्ती किया गया है। इनमें से 46 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 26 व्यक्ति इलाजरत है। पिछले 24 घंटो में 14 नवीन व्यक्तियों को यहां लाया गया है।  उन्होंने बताया बिना लक्षण वाले और माइल्ड श्रेणी के कोविड संक्रमित अन्य श्रेणी के संक्रमित व्यक्तियों की बजाय अधिक ध्यान देना जरूरी है। आम तौर पर इनमे कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देते और इस तरह ये अनजाने में हीसामुदायिक संक्रमण के वाहक बन जाते है। 

   शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवम् चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की अच्छी देखभाल की जाती है।  अच्छे खानपान के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्ब ब्रायोनिया, कैंफर, सिपिया, पल्साटिला, सल्फर और लाईकोपोडियम दिया जा रहा है। उन्हें घर जैसा माहौल दिया जाता है ताकि उनका तनाव दूर रहे। इस तरह सभी व्यक्तियों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के साथ साथ उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत किया जा रहा है। यही इस संस्थान से बड़ी संख्या में व्यक्तियों के ठीक होने का मूल मंत्र साबित हुए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.