दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों को उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुँचाने का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में 15 मई को सेंधवा के बीजासन घाट में महाराष्ट्र से आये 10 हजार 478 श्रमिकों को देवास ट्रांजिट सेंटर भिजवाया गया।
देवास से बसों के माध्यम से श्रमिकों को उनके गंतव्य के लिये रवाना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार श्रमिकों को ट्रांजिट सेंटर पर नाश्ता, भोजन, पानी उपलब्ध कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जा रहा है।
महाराष्ट्र से आए 25 हजार से अधिक श्रमिकों को भेजा उनके गृह राज्य
सेंधवा के बड़ी बिजासन से 12 से 15 मई तक 25 हजार से अधिक श्रमिकों को 615 बसों में उनके गृह राज्यों की ओर रवाना किया गया है। दिनांक 12 मई को 104 बसों में 4200, 13 मई को 110 बसों में 4400, 14 मई को 160 बसों में 6400 और 15 मई को 241 बसों में 10478 श्रमिकों को देवास भिजवाया गया है। देवास से उनके राज्यों की सीमा तक भेजा गया है।