Type Here to Get Search Results !

सी. एम. हेल्पलाइन से सात लाख से अधिक लोगों को मिली सहायता

प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये सबसे बड़ा आसरा बन गया है। इस नम्बर पर अब तक 7 लाख 11 हजार 614 लोगों के फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं, परिवहन तथा अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई है। सी.एम. हेल्पलाइन किसानों के लिये भी मददगार साबित हो रही है। इस पर अब तक फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 1181 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है।


सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 5 लाख 75 हजार 443, परिवहन संबंधी 42 हजार 658, दवाइयों संबंधी 35 हजार 368, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी आदि संबंधी 17 हजार 902 तथा अन्य प्रकार की 40 हजार 243 समस्याओं की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.