Type Here to Get Search Results !

सहकारी शीतगृह संस्था राऊ, नेचर फ्रेश कोल्ड स्टोरेज पालदा एवं नारंग कोल्ड स्टोरेज से फल निकालने की अनुमति

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सहकारी शीतगृह संस्था राऊ से 6 फल विक्रेता फर्म, बीबीएस, आरकेसी ,टीजी, एसएम, एमएमयू एवं सोनू फ्रूट कंपनी को 27 से 29 मई तक दिन के 3 स्लॉट में फल निकालने की अनुमति प्रदान की है। एक दिन में 3 स्लॉट में छह वाहनों के माध्यम से छह फर्मों को ही फ्रूट्स निकालने की अनुमति रहेगी।

    नेचर फ्रेश कोल्ड स्टोरेज पालदा से बीएल कंपनी, एलएनसी कंपनी एवं अशफाक मोहम्मद की फर्म को 27 मई से 29 मई के बीच दिन के तीन स्लॉट में फल सामग्री निकालने की अनुमति प्रदान की है। एक दिन में तीन स्लॉट में तीन वाहनों के माध्यम से तीन फर्मों को ही फ्रूट्स निकालने की अनुमति रहेगी।

    इसी प्रकार नारंग कोल्ड स्टोरेज चोईथराम मंडी से रमेश कांचा आरके, एसआरसी, बीबीसी, आरकेसी, टीजी, ओबीपी एवं एसएस इंदौर फर्म को 27 मई से 29 मई के बीच दिन के तीन स्लॉट में फल सामग्री निकालने की अनुमति प्रदान की है। एक दिन में तीन स्लॉट में सात वाहनों के माध्यम से सात फर्मों को ही फ्रूट्स निकालने की अनुमति रहेगी। प्रातः 6 से 9 बजे तक प्रथम स्लॉट, 10 से 1 बजे तक द्वितीय स्लॉट एवं 2 से 5 बजे तक तृतीय स्लॉट रहेगा।

    उक्त समस्त कार्यवाही के पर्यवेक्षण तथा व्यवस्थाओं हेतू कृषि उपज मंडी के सचिव श्री एम एस मुनिया को अधिकृत किया गया है। इस कार्यवाही में उनके सहयोग हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष खेडकर, पुष्पक द्विवेदी, अवशेष अग्रवाल एवं नापतौल निरीक्षक श्री केएस ठाकुर, श्री एसएस राजपूत को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर एवं सभी स्वास्थ्य मापदंडों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यवाही  सुनिश्चित करेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.