सागर संभाग की वण्डा तहसील में लोक निर्माण विभाग 1297 लाख रूपये लागत की 8 सड़को का निर्माण करवा रहा है। निर्माण प्रक्रिया के पहले चरण में सक्षम निर्माण ऐजेन्सियों से टैंडर बुलाये गये है।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण संभाग सागर ने बताया कि बेसली से डोना ओर पाटन से बांकरई मार्ग का निर्माण 574 लाख 69 हजार रूपये से होगा । दलपतपुर खटोराकला, बण्डा गडर छापरी पहुँच मार्ग ओर मिसिंगलिंक शाहपुर से पथरिया मार्ग का निर्माण 263 लाख 37 हजार रूपये की लागत से होना है। बरा से बरखेड़ा ओर नैनधारा से बसयान मार्ग का निर्माण 459 लाख 19 हजार रूपये लागत से होगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि सागर संभाग के बण्डा उपसंभाग में बनने वाले इन सभी मार्गो का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में करवाया जाएगा