पोर्टल के नाम के लिये सुझाव आमंत्रित
प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के हर संभव अवसर प्रदान करने के लिये रोजगार पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है।
रोजगार आयुक्त ने बताया कि रोजगार पोर्टल के लिये 15 रोजगार एक्सचेंज का प्रबंधन करने के लिये एक निजी संस्था के साथ समझौता किया गया है। प्रदेश में शुरू किये जा रहे रोजगार पोर्टल के उपयुक्त नाम के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं। नागरिकगण 26 मई तक अपने सुझाव mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन दे सकते हैं।