खंडवा कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 15 लोगों को रविवार शाम को कोविड केयर सेंटर खण्डवा से डिस्चार्ज किया गया।
इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन 15 कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अस्पताल से उनके घरों के लिए विदा किया गया। कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, डॉक्टर्स का व्यवहार भी सराहनीय है। कोरोना विजेताओं ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में समय पर खाना और दवाईयां सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हुई। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। रविवार को जिन मरीजों को खण्डवा कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें प्रेम मित्तल, ओमप्रकाश, सरोज, मयंक, हर्षिता, प्रमोद मित्तल, पूजा राजपूत, विपिन लालवानी, अब्दुल, ममता, सुल्ताना, चेतन सोनी, ज्योति सोनी, लक्ष्मी बाई एवं कली बाई शामिल है।