Type Here to Get Search Results !

राज्यपाल श्री टंडन से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदमों की जानकारी दी------


राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन में भेंट कीI राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 पेंडेमिक के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी I उन्होंने राज्यपाल को जीवन शक्ति योजना अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं द्वारा निर्मित सूती मास्क का पैकेट भेंट किया और बताया कि योजना में 51 जिलों की महिलाएं सूती मास्क तैयार कर रही हैं I


राज्यपाल श्री टंडन को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जीवन शक्ति योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश की शहरी महिलाओं को कोरोना प्रकोप काल में घर बैठे रोजगार उपलब्‍ध कराना है I उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को शहरी महिलाओं से चर्चा की थी I उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप योजना बनाई गई है। महिलाओ का योजना को व्यापक समर्थन मिला हैI शुभारंभ के प्रथम घंटे में ही 463 महिलाओं ने योजना में पंजीयन करा लिया।


श्री चौहान ने बताया कि योजना के पंजीयन की अत्‍यन्‍त सरल व्‍यवस्‍था की गई है, पंजीयन फोन पर भी कराया जा सकता है। सभी महिलाओं को केन्‍द्रीकृत कम्‍प्‍यूटर द्वारा 200 मास्‍क प्रति महिला बनाने का आदेश सीधे प्रदान किया जाता है। बनाये गये मास्‍क की प्राप्ति की अत्‍यंत सरल व्‍यवस्‍था नगरीय निकाय स्‍तर पर बनाई गई है। मास्‍क प्राप्‍त होते ही प्रति मास्‍क ग्यारह रूपए की दर से तत्‍काल महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाती है। श्री चौहान ने बताया कि अभी तक लगभग 6 लाख 20 हज़ार  मास्‍क बनकर प्राप्‍त हो चुके हैं। कुल 3148 महिलाओं के खाते में 66 लाख रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। अब तक 2 लाख मास्‍क विक्रय भी किए जा चुके है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.