नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत लॉकडाउन घोषित होने पर मप्र के विभिन्न जिलो के मजदूर राजस्थान में मजदूरी करने के दौरान फस गये थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान की पहल पर राजस्थान से मप्र के श्योपुर जिले के सामरसा बॉर्डर पर लाने के निरंतर प्रयास जारी है। जिनके तहत श्योपुर जैदा मंडी के निवासी प्रवासी मजदूर श्री रामराम पुत्र श्री सूरजमल आदिवासी अपनी घर वापसी पर मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री जी की पहल पर राजस्थान से मप्र में लाये गये मजदूरों को श्योपुर बॉर्डर सामरसा पर सभी प्रकार की सुविधाएं देने की पहल की जा रही है। साथ ही मजदूरो को ठहरने, पीने का पानी, शौचालय, भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं देने की कार्यवाही विेगत 28 अप्रैल से निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत सामरसा चैकी पर श्योपुर जिले के अलावा मप्र के जिला शिवपुरी, उमरिया, रीवा, कटनी, सतना, सीधी, ग्वालियर, डिण्डौरी, टीकमगढ, गुना, दतिया, भिण्ड, मुरैना, पन्ना, धार, झाबुआ के राजस्थान स्थित जसलमैर, सिकर, टोक, अमजेर, नागौर, सवाई माधौपुर, जयपुर, जोधपुर से बस द्वारा श्योपुर जिले की सीमा बॉर्डर सामरसा पर प्रवासी मजदूरो को सुविधाएं उपलब्ध करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही प्रवासी मजदूरो बसो के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था निरंतर जारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के न्यायाधीश एवं अधिकारी प्रवासी मजदूरो का सहयोग भी कर रहे है।
राजस्थान के सवाई माधौपुर में लॉकडाउन के दौरन चैत काटने के अवसर पर फसे श्योपुर जैदा मंडी के निवासी श्री रामराम पुत्र श्री सूरजमल आदिवासी ने बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चौहान ने अपना मामा का फर्ज अदा करते हुए राजस्थान में लॉकडाउन के कारण फसे मजदूरो को मप्र में बुलाने के सराहनीय प्रयास किये है। साथ ही सभी प्रवासी मजदूरो को जिला प्रशासन द्वारा सामरसा मिडिल स्कूल/कस्तूरबा छात्रावास दांतरदा में लगाये गये शिविर में हमें भोजन, ठहरने, पीने का पानी, शौचालय की सुविधा प्रदान की है। जिसके लिए हम सभी मजदूर मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चौहान को धन्यवाद देते है।
प्रवासी मजदूर रामराज मामा मुख्यमंत्री श्री चौहान को घर वापसी पर दे रहा है धन्यवाद
Sunday, May 24, 2020
0
Tags